Best Tips for Government Jobs Achievement Planning - प्रतियोगी परीक्षा सफलता के टिप्स. सरकारी नोकरी (Job)में इच्छा रखने वाले युवाओ की रुचि ज़्यादा तर केन्द्र सरकार के द्वारा आयोजित नोकरी (Job) कि ओर रहती है। जैसे कि SSC/IBPS/भारतीय रेल / भारतीय उच्च संस्थानों/आदि। केंद सरकार की नोकरी जीतनी आकर्षक है उतना ही उसका पाठ्यक्रम जटिल है ।परंतु असम्भव कुछ नही हम आप के साथ कुछ महत्वपूर्ण टिप्स साझा करेंगे।
प्रतियोगी परीक्षा में देखा गया हैं। की विद्यालय व कॉलेज परीक्षा से विभिन्न होती है इसलिये प्रतियोगिक परीक्षा की रणनीति बनाने की आवश्यकता अलग से होती है ।आज हम आपके साथ कुछ टिप्स साझा करेंगे जिसके माध्यम से आप कठिन परीक्षा स्तर में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते है।
अधिकतर देखा गया है लोग परीक्षा के समय महनत तो निरंतर करते है। परंतु लक्ष्य को प्राप्त नही कर पाते है ।
इसका मुख्य कारण हमारी परीक्षा रणनीति है।. हमे परीक्षा का स्तर देखना होगा और विषय के सम्बन्ध में लक्ष्य निर्धारित करना होगे और हमे विस्तार पूर्वक विषयवार अवलोकन करने होगा । किसी भी काम को शुरू करने से पहले एक रणनीति बनाना जरूरी होता है।ठीक उसी तरह परीक्षा की तैयारी के लिए परीक्षा नियम बनाना जरूरी होता है। आप सब्जेक्ट(टॉपिक) आदि के आधार पर रणनीति बनाये उसी के अनुसार अपनी पढ़ाई को स्टेप बाई स्टेप जारी रखे। ऐसा करने से आपको सफलता जरूर मिलेगी।
टाइम मैनेजमेंट || Time Management Tips for Government jobs
सफलता का प्रमुख कारक साबित होता है टाइम मैनेजमेंट इसमे ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नो में टाइम मैनेजमेंट अहम होता है।यह एक दिन में संभव नही है।यह तभी संभव है,जब अभ्यास निरन्तर करते रहे।
आपके लिये बेहतर होगा की निर्धारित समय – सीमा के अंदर प्रश्नो को हल करने का अभ्यास करें।इससे परीक्षा हॉल में किसी तरह कि परेशानी नही होगी। अधिक्तर देखा गया है कि परीक्षा नजदिक आने पर अभ्यर्थी पढ़ते हैं। important tips of government jobs
ओर केवल अपनी कोर्स या रुचि की किताबो को पढ़ते है। परंतु सही मार्गदर्शन के साथ पढ़े और सही किताबो का चयन करें
प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के लिए रोज़ पढ़ना जरूरी है। इसमें कर्रेंट अफेयर (Gk) जो कि अख़बार ओर समाचार चैनलो के माध्यम से पड़ सकते है।
प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न अब्जेक्टि टाइप होते है बीच मे कई प्रश्न कठिन लगते है और प्रतिभागी उस प्रश्न को हल करने के लिये अपने समय को एक प्रश्न में लगा देते है जिससे उसकी परीक्षा परिणाम पर असर पड़ता है। तो हम प्रतिभागी से कहेगें की आप सरल प्रश्नो को प्राथमिकता दे और कठिन प्रश्नो के लिए अंतिम समय मै उस हल करे
महत्वपूर्ण टिप्स || Important Tips of Government jobs
अधिकतर देखा गया है कि अभ्यर्थी परीक्षा के कुछ घन्टो ज़्यादा पढ़ते है या दिमाग पर जोर देने है। ऐसा करने से परीक्षा के समय अभ्यर्थी घबरा जाता है और परीक्षा सही से नही दे पाता है। इसलिए परीक्षा के कुछ घंटों पहले किताबो को दूर कर दे और दिमाग को रिलैक्स करने दे
नकारात्मक न सोचें || Do not think negative about government jobs
अभ्यर्थी परिश्रम करते है परंतु वह परीक्षा में विफल हो जाते है तो वह नकारात्मक सोचने लगते है । ये पाठ्क्रम मेरे बस की बाद नही यह कठिन स्तर कि परीक्षा है सोचते है जो कि गलत है।परंतु अभ्यर्थी को उस समय सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। ओर जिस विषय मे अंक कम प्राप्त हुऐ है उस विषय का अवलोकन /मापदंड करके उसकी तुलना करनी चाहिये और अंतिम में आप को सफलता जरूर मिलेगी। Dr Apj अब्दुल कलाम ने कहा था आप हार से मत हारो क्योंकि कामयाबी एक प्रयास में किसी भी व्यक्ति को सफल नही करती है। सफलता विफलता के बाद आती है और विफलता सफलता कि सीढ़ी है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon