पिछली पोस्ट में अपने पढ़ा की एक अच्छा डोमेन कैसे चुनें.. अब बात आती है की भाई डोमेन तो मैंने चुन लिया की मेरे को ये डोमेन (yourdomain) खरीदना है but कहा से buy करूँ तो इस पोस्ट में आप यही पढ़ेंगे की डोमेन रजिस्टर कहा करें। Buy Domain Name Tutorial Hindi for Indian Blogger.
जब तक हम domain registrar (जो डोमेन register करते है) के बारे में जान ले आपको पता होना चाहिए की different site पे आपको different price देखने को मिलेंगे..
कृपया इस पोस्ट को धयान से पढ़े जिस से आप अपना डोमेन कम पैसे में खरीद सकते हैं। Note-Domain के लिए आपसे एक निश्चित शुल्क लिए जायेगा जो 1 year से 10 year तक होता है। आपसे साल के हिसाब से पैसे लिए जायेंगे जिसका भुक्तान आप credit card/ Debit card या other method से payment कर सकते है। तो चलिए देखते है उन sites को जिस पर हम अपना domain register कर सकते हैं।
Top Domain Registrar 2021
1. Godaddy
Godaady डोमेन रजिस्ट्रेशन के लिए No. 1 कंपनी है अगर आप भारत में है तो ये आपके लिए एक अच्छा option है। Godaddy domain registration के लिए famous है इसकी वेबसाइट पर जाके आप अपना डोमेन सर्च कर के खरीद सकते हैं। यहाँ पे देखे Godaddy से डोमेन कैसे ख़रीदे ? Godaddy में अच्छी बात ये है की अगर आप की age 18 years से कम है या credit कार्ड नहीं है तो आप Paytm, Mobikwik, Phone Pe, Google Pay या other Method से भी payment कर सकते हैं !
हलाकि आपको ICANN के लिए extra रुपये देने पड़ेंगे जो उनका टैक्स होता है पर इस साईट पे आप different TLD के domains रजिस्टर कर सकते हैं,जैसे .com .net .in .org .co .cc .tv .eu .mobi .info etc.
2. Bigrock
Bigrock इंडिया में बहुत ही famous है क्योंकि यह बहुत ही Low cost में डोमेन और services provide करता है जो की एक अच्छी बात है। यहाँ देखे Bigrock से डोमेन कैसे ख़रीदे ? bigrock में डोमेन रजिस्टर करने के लिए आपको credit कार्ड की जरुरत पड़ेगी।
यहाँ आप paytm ,mobikwik या अन्य वॉलेट से bigrock में डोमेन नहीं खरीद सकते। लेकिन आप अपने bigrock account में फण्ड add कर के भी डोमैन ले सकते है।
3. NameCheap
Namecheap भी आपके डोमेन रजिस्ट्रेशन के लिए perfect है और इसमे भी आपको godaddy से अधिक के TLD डोमेन के आप्शन मिलेंगे। आप इसमे कोई सा भी अच्छा सा डोमेन सर्च कर के खरीद सकते है।
यहाँ देखे Namecheap से डोमेन कैसे ख़रीदे ? Namecheap में आप डोमेन क्रेडिट कार्ड या paypal से खरीद सकते है पर कुछ कार्ड failed show करेंगे क्योंकि यह इंडिया की साईट नहीं है इसलिए आपके credit कार्ड में इंटरनेशनल transaction active रहना चाहिए। आप इसकी जानकारी अपने कस्टमर केअर से पा सकते हैं।
4. Name
Name एक जाना माना डोमेन रजिस्ट्रार है, आप चाहे तो यहाँ से भी अपने डोमेन को खरीद सकते है इसमे भी आपको godaddy के जैसा ही TLD डोमेन के आप्शन मिलेंगे। आप इनमे कोई सा भी डोमेन सर्च कर के खरीद सकते है।
5. Namesilo
अगर आप सस्ते और बढ़िया डोमिन लेना चाहते हैं तो Namesilo आपके लिए perfect साबित हो सकता।
यहाँ पे भी आपको बहुत सरे TLD Domains मिल जायेगा जैसे .com .net .in .org .co .cc .tv .eu .mobi .info etc. आप इनमे से कोइसा भी खरीद सकते हैं।
नोट: अगर आप किसी और साईट से डोमेन रजिस्टर करते है तो उस साईट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करले। इंटरनेट पे सजारो साइट्स आपको मिल जायेगा। जो डोमेन रजिस्टर करते है। अगर आप बिना जाने कही पे भी डोमेन रजिस्टर करेंगे तो ये future में आपको परेशानी में डाल सकता है।
मेरा आपको suggest करना चाहूंगा की आप Trusted साइट्स का ही उपयोग करे डोमेन को रेजिस्टर्ड करने के लिए। इसलिए हमने सिर्फ 5 ही विकल्प आपके सामने रखे है। जो सबसे अधिक पॉपुलर है और ज्यादा साइट्स का नाम लिखने से यूज़र्स confuse हो जाते है सो मैं आपको सलाह दूंगा की अभी आप ये top 3 sites for डोमेन registration का use करे और दोस्तों को भी बतायें।
निष्कर्ष
अगर आप सिंपल और easy domain रजिस्ट्रार करना चाहते है तो Godaddy पे अपना डोमेन रजिस्टर करे और अगर आप low cost में domain चाहते है तो bigrock आपकी पहली पसन्द होगी। Namecheap आपके business के लिए अच्छा है। और बढ़िया साबित हो सकता हैं। अन्य किसी प्रकार की सहायता के लिए निचे comment Box में निसंकोच लिखे धनवाद।
ConversionConversion EmoticonEmoticon